झुकु कैसे - एक कविता।How can I Bow - A Poem
झुकु कैसे
मैं चौंक गया यह पड़के
की,
कुछ पानाहै तो झुकना सीखो,
क्या मतलब है इसका
कुछ बड़ा पानेके लिए
आदर्श, उसुल सब भुला दूं!
यह तो हो गया छोटा बात
छोटा सोच से मुलाकात,
अगर सब कोई ऐसा सोचता
तो क्या आज देश आजाद होता!
तो क्या गांधीजी, नेताजी
चंद्रशेखर आजाद.......
सब बेवकूफ था?
जो जान का परवाह किए बिना
ब्रिटिश से लड़ पड़ा।
क्या जरूरत था उनका
देशवासी के भलाई के लिए अपना जान देना।
वह रह सकता था चैनसे
जिंदगी उनका होता आराम का,
पर बह अलग सोचा
आदर्श, उसुल उनका था ऊंचा,
इसलिए वह झुक कर खुश रहने से ज्यादा
शर उठा कर मरना चाहा!
Comments
Post a Comment