जीवन - एक कविता। Life - A Poem
जीवन
अब मुझे बौद्ध धर्म का
महत्व समझ आया,
जिसे में पहले ऐसे ही ठुकराया।
जीवन है अनंत कष्ट भोग
कोई यहां खुश नहीं है
मगर हर कोई खुश रहने के लिए काम करते हैं।
किसीको यह चाहिए
तो किसीको वह,
किसीको मकान बनाना है
तो किसीको जमीन खरीदना है।
हर किसीको कुछ ना कुछ चाहिए
जितना भी अमीर क्यों ना हो
कोई जीवन में खुश नहीं है।
खुश रहनेका मार्ग बौद्ध धर्म में
अच्छेसे बताया गया है,
जो पढ़ा लिखा किया है
वह सब यह जानता हैं।
पर कोई उसमें चलना नहीं चाहता
खुश होना चाहता है
पर जीवन ज्यादा प्यारा,
इसलिए कोई यहां कुछ नहीं होता।
Comments
Post a Comment