सवाल - एक कविता। Question - A Poem
सवाल क्या खुदा है ? अच्छे और बुरे कर्म का फैसला वह क्या सचमुच करता है? बुरे कर्म का नतीजा कौन भुक्ता है ? करने वाले या सहने वाले? अच्छे काम का फल क्या होता है ? दुनिया कौन चलाता है? चारों ओर लटमारी दुर्बल जिए तो कैसे? कौन देगा उन्हें सजा? क्या सजा हो सकता है इन सब का? आखिर विश्व का क्या होगा? मैं कौन सा राह चुनु, अच्छा या बुरा? अभी तो बुराई अच्छा कहलाता है। पैसे को दम पर। तो वुरा काम और अच्छे काम में क्या कोई अंतर नहीं है? और कितना दिन, हमें सहना पड़ेगा? अब सहन नहीं होता। कैसे करूं खुदापर भरोसा? अभी तो अच्छे इंसान का, कोई कदर नहीं, और बुरा काम करने वालों का अच्छे से कट रहा है जिंदगी! एइसे बहुत सवाल आज हर किसी के मन में है पूछु तो किस से, जवाब देगा कौन? पढ़िए अगला कविता (अच्छा हुआ) पढ़िए पिछला कविता(तलाश)