तलाश - एक कविता | Search - A Poem

तलाश 

तलाश - एक कविता | Search - A Poem


दिल चाहता है कुछ बड़ा करु,

 कुछ ऐसा,

 जो मुझे इतना खुशी दे,

 जिसके आगे काम पर जाए

 पिछले सब साल गाम का!


तलाश जारी है मेरा,

 कभी ना कभी तो जरूर मिलेगा

 बह राह,

 जो ले जाएगा मुझे वह मंजिल तक

 जिसके लिए मैं भटक रहा हूं अब तक !


इतिहास गवाह है,

 ढूंढने से मंजिल तो क्या 

खुदा भी मिल जाता है।

 एक दिन मुझे भी मिलेगा वह रास्ता,

 मेरा भी बनेगा एक महल खुशियों का!


यह विश्वास ही तो है

 जो मुझे सहने का ताकत देता है,

 कहता है मुझे,

 किसी पर नहीं खुद पर विश्वास रख

 जरूर मिलेगा तुझे हर सुख!


परिये अगले कविता (सवाल)

परिये पिछले कविता(सहनशक्ति)

तलाश - एक कविता | Search - A Poem


---------------------------------***---------------------

Comments

Popular posts from this blog

ওয়াল ম্যাগাজিন - একটি কবিতা। Wall Magazine - A Poem

नया शुरुआत - एक कविता। New Beginning - A Poem

ফেয়ারওয়েল কবিতা। Farewell - A Poem

Social Service - A Poem

বিদ্যাসাগর - একটি কবিতা। Vidyasagar - A Poem

Greed - A Short Story

Something Special - A Poem