बारिश - एक कविता। Rain - A Poem
बारिश
ए बारिश का मौसम
ए झिलमिल सी पतिया,
ए हवा का झोंका
ए बहती सी नदिया।
ए गर्मी से राहत
ए आंखों का चाहत,
ए काम से छुट्टियां
ए खेतों का लहरे
जो बारिश में झूमे!
ए पंछी की आहट
ए दिल का गुजारिश,
ए आया जो बारिश
तो दिल हो गया खुश!
अब करलो मजा तुम
रहे ना कोई गम,
छोड़ो वो बातें
कौन क्या सोचे!
जीवन है तेरा
गम भी तुम्हारा,
तुमसे ही सब कुछ
तो आगे की अब सोच!
दूसरों का क्या है
वह तो कहेंगे,
अब तो डरो ना
जीवन तुम्हारा,
बारिश में झूमो
खुश रहना सीखो!
Comments
Post a Comment