हल - हिंदी कविता। Solution - A Hindi Poem
हल
एक कहावत है
मेहनतका फल और समस्या का हल
देर सही पर मिलता जरूर है
वह, धीरज रखना है!
समय कभी एक जैसा नहीं होता
समस्या कितनाभी जटिल हो
एकदिन हल जरूर निकलता!
जिंदगी खुशियों भरा नहीं होता
होनाभी नहीं चाहिए
अगर नहीं होगा समस्यासे मुकाबला
तो आगे कैसे वरोगे?
कठिनाई आती है जीना सिखाने,
तुम्हें सिर्फ धीरजसे काम करनाहै
हौसला कभी ना हारो
और, हल्का तलाश जारी रखो!
कहतेहैं ढूंढनेसे भगवानभी मिलताहै
तो, हल क्यों नहीं मिलेगा?
दिल से काम करते जाओ
तलाशभी जारी रखो,
वह समय जरूर आएगा,
तुम्हारा समस्याका हल जरूर मिलेगा!
Comments
Post a Comment